गाजीपुर :बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. गुरुवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा की तलाश में मऊ की पुलिस टीम गाजीपुर पहुंची. मोहम्मदाबाद दर्जी टोला स्थित पैतृक निवास पर टीम ने छापेमारी की. इसके अलावा गाजीपुर शहर में भी उसकी तलाश की गई. हालांकि पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद टीम वापस मऊ लौट गई.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों प्रदेश के माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी के साथ मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के ऊपर गाजीपुर पुलिस की ओर से एक दिन पूर्व यानी बुधवार को 50000 का इनाम घोषित कर दिया गया है. मऊ में भी अफशा अंसारी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया है. अफशा अंसारी की गिरफ्तारी के लिए तमाम जगहों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. इसके बावजूद उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. मुख्तार अंसारी पर गाजीपुर में गैंगस्टर कोर्ट में भी मामला चल रहा है. इस मामले में 15 अप्रैल को फैसला आना था, लेकिन जज के मौजूद न रहने के कारण मामले में फैसले के लिए अब 29 अप्रैल की तारीख तय की गई है.