दिल्ली

delhi

खतरा बने ऑनलाइन गेम, कहीं आपका बेटा या बेटी न हो रहे हों गहरी साजिश के शिकार

By

Published : Jun 12, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 7:15 PM IST

गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम (online game) के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है. पुलिस पूछताछ में जो खुलासे हो रहे हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं. साजिश के तार न सिर्फ देश के कई राज्यों तक फैले हैं, बल्कि इसका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है.

matter of religious conversion through online game
खतरा बने ऑनलाइन गेम

नई दिल्ली : अगर आपका बेटा या बेटी ऑनलाइन गेम खेलने पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं और उनके व्यवहार में हाल के दिनों में ज्यादा परिवर्तन आए हैं, तो सतर्क हो जाइए. ऐसा न हो कि वह किसी गहरी साजिश का शिकार हो रहे हों. हाल ही में यूपी के गाजियाबाद में सामने आया मामला हर अभिभावक के लिए खतरे की घंटी है (religious conversion through online game). वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि तीन तरह के गेम पर बैन लगेगा.

क्या है गाजियाबाद का मामला : गाजियाबाद के एक कारोबारी ने पिछले महीने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें आरोप लगाया कि उसके12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पास करने वाले बेटे को अवैध रूप से इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया है.

पकड़ा गया आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो

एफआईआर के मुताबिक, उनका 17 वर्षीय बेटा दिन में पांच बार जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता था. उन्हें शक हुआ तो बेटे का पीछा किया. पता चला कि वो संजयनगर सेक्टर-23 की मस्जिद में पांच बार नमाज पढ़ने के लिए जाता था. पूछताछ में बेटे ने धर्मांतरण की बात कबूली.

कंप्यूटर गैजेट्स बेचने के दौरान हुआ संपर्क : पुलिस जांच में सामने आया है कि गाजियाबाद के इस परिवार से आरोपियाें का संपर्क सालभर पहले कंप्यूटर गैजेट्स बेचने के दौरान हुआ था. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. आरोपियों ने ऑनलाइन गेम खेलने की आड़ में लड़के से कुरान की आयतें पढ़वानी शुरू कर दी और फिर उसका ब्रेनवॉश कर दिया.

यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक कनेक्शन : ऑनलाइन गेम के जरिए जुड़ी गहरी साजिश के तार यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक फैले हैं. यह गिरोह यूपी, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र में सक्रिय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गैंग ने मुंबई के पास मुंब्रा में करीब 400 हिंदुओं का धर्मांतरण कराया है. पुलिस ने इस मामले में तीन दिन पहले मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया है. वहीं महाराष्ट्र से भी एक गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम शाहनवाज खान है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस को उत्तर प्रदेश के मुख्य आरोपी शाहनवाज खान को गाजियाबाद ले जाने के लिए सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने ट्रांजिट रिमांड दे दी. अधिकारी ने बताया कि यहां के मुंब्रा कस्बे के रहने वाले खान को रविवार को रायगढ़ जिले के अलीबाग में एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया गया था.

डीसीपी सेंट्रल-दिल्ली संजय कुमार सैन ने बताया कि 'आरोपी के मोबाइल की शुरुआती जांच में जो कंटेंट सामने आया है उससे पता चला है कि जितने भी उसके ग्रुप बने हुए हैं उसमें इस्लामिक बातचीत है, प्रभावित किए जाने वाली सामग्री है.जांच जारी है.'

इससे पहले डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया था कि, अभी तक धर्मांतरण के शिकार चार पीड़ित सामने आए हैं. चारों नााबलिग हैं. इसमें एक जैन और तीन हिंदू है. पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि गेमिंग एप, चैट और यूट्यूब चैनलों से ईसाई धर्म के कुछ लड़के भी जुड़े हुए हैं. डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया था कि लोगों को धर्मांतरण के लिए एक यूट्यूब चैनल दिखाया जाता था, जिसे पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा है.

ऐसे बनाते हैं शिकार : गिरोह का काम करने का तरीका बेहद सरल है. वे पैसे की पेशकश करते हैं, दोस्त बनने की कोशिश करते हैं और फिर अनुनय के माध्यम से बच्चों को दूसरे धर्म में परिवर्तित होने के लिए कहते हैं.

आम तौर पर, यह गिरोह उन युवा लड़कों और लड़कियों को निशाना बनाता है जो ऑनलाइन गेम खेलते हैं. गिरोह उन्हें प्रलोभन और नौकरी, विदेश यात्रा की पेशकश करते हैं और खेल की शुरुआत उनके खेल में जीत का आश्वासन देकर होती है. ज्यादातर मामलों में माता-पिता यह नहीं जान पाते कि उनके बच्चों का कब धर्मांतरण हो गया है. पुलिस के लिए भी ऐसे मामलों को सुलझाना आसान नहीं होता है. हालांकि गाजियाबाद का मामला सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय और यूपी सरकार ने इस गिरोह की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पकड़े गए आरोपी के साथ पुलिस टीम

कानून क्या कहता है ? : भारत में प्रत्येक नागरिक को किसी भी धर्म का पालन करने का मौलिक अधिकार है, लेकिन इसके साथ ही कानून भी है जो कहता है कि किसी व्यक्ति को प्रलोभन या जबरदस्ती से दूसरे धर्म में परिवर्तित करना अपराध है.

केंद्रीय मंत्री बोले, तीन तरह के गेम पर लगेगा बैन :ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का भी बड़ा बयान सामने आया है.

चंद्रशेखर ने कहा कि 'हमने पहली बार ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक रूपरेखा तैयार की है, उसमें हम देश में 3 तरह के गेम की अनुमति नहीं देंगे. ऐसे खेल जिनमें सट्टेबाजी शामिल है या उपयोगकर्ता के लिए हानिकारक हो सकता है और जिसमें लत का एक कारक शामिल है, देश में प्रतिबंधित किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 12, 2023, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details