हैदराबाद : सही लाइफ पार्टनर की तलाश कई युवक-युवतियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंचा (looking for groom on matrimonial sites) देती है. मैट्रिमोनियल साइटों में युवा पीढ़ी अपने पसंद के जीवनसाथी की तलाश (good marriage proposals) करते हैं. लेकिन अब मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से भी धोखाधड़ी व यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आने लगी है. कुछ लोग ऐसे साइटों का इस्तेमाल लड़के-लड़कियों को ठगने के लिए कर रहे हैं. हालांकि, मैट्रिमोनियल साइटों पर धोखे खाने वाले कई लोग इस संबंध में कहीं चर्चा नहीं करते और अब इस तरह की घटनाएं धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं.
सबसे पहले, असामाजिक तत्व मैट्रिमोनियल साइटों के जरिये युवती से संपर्क करते हैं. शादी की बात परिवार के साथ आगे बढ़ाते हैं. उसके बाद युवती को लॉन्ग वैकेशन पर किसी रिसॉर्ट या निजी फार्महाउस जैसी जगहों पर अकेले चलने के लिए राजी कर लेते हैं. बस, एक बार युवती अकेले चली गई, तो ठग उससे यौन संबंध बनाने के लिए कहता है. अगर वह नहीं मानती तो उसके साथ जबर्दस्ती भी करते हैं.
ऐसी ही घटना तेलंगाना में भी सामने आयी है. सिकंदराबाद की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मैट्रिमोनियल साइट पर अमेरिका के आईटी इंजीनियर ने शादी का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, वह आईटी इंजीनियर कोरोना की वजह से एक साल से हैदराबाद में रह रहा था. युवती की उस आईटी इंजीनियर से बातचीत हुई और परिवार से मिलने के बाद इस साल मई या जून में दोनों की शादी कराने की बात तय हुई.