मथुरा:जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां वृंदावन में स्थित राजपुर बांगर में प्राचीन स्थल बावड़ी को नगर निगम की टीम कब्जा मुक्त कराने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान नगर निगम का एक कर्मचारी सांप की तरह हरकतें करने लगा, जिसे देखकर अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए.
जानकारी देते नगर निगम अधिकारी क्रांति शेखर. कर्मचारी द्वारा नगर निगम की टीम से कहा जाने लगा कि यह प्राचीन स्थल है. इसके स्वरूप के साथ छेड़छाड़ न करें. यहां विकास करें, लेकिन कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. उसके अनुसार हजारों साल से वह नाग के रूप में नागिन के साथ इसी स्थान पर रहता है और वह यहां का पूजनीय देता है, जिसके बाद अधिकारी भी चौंक गए और अधिकारियों ने नाग बने कर्मचारी से हाथ जोड़कर इजाजत ली और उसके बाद कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू की.
ये है मामला
दरअसल, बुधवार को वृंदावन में स्थित राजपुर बांगर में प्राचीन स्थल जोकि अभिलेखों में बावड़ी के नाम से अंकित है और हजारों साल पुराना है. इसे मुक्त कराने के लिए नगर निगम की टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची थी. टीम कब्जा मुक्त कराने का कार्य कर ही रही थी कि इसी दौरान नगर निगम का एक कर्मचारी अचानक से जमीन पर बैठ गया और सांप की तरह हरकतें करने लगा. हाथों से फन बनाकर फफकारने लगा. इसे देखकर वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए.
इस दौरान अधिकारियों ने नगर निगम के कर्मचारी से हाथ जोड़कर कहा कि अगर आपकी इजाजत हो तो काम शुरू किया जाए. इस पर नगर निगम के कर्मचारी द्वारा कहा गया कि यह प्राचीन स्थल है और वह इस स्थान पर अपनी नागिन के साथ हजारों सालों से वास कर रहा है और लोग उसकी पूजा करते हैं. कर्मचारी ने कहा कि इस स्थान की प्राचीनता बनी रहनी चाहिए. प्राचीनता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करें.
कर्मचारी द्वारा अनुमति देने के बाद नगर निगम की टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराने का कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर सरकारी भूमि एवं संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन एवं ऐतिहासिक प्राचीन स्थल जिसको बावड़ी कहा जाता है. उसे कब्जा मुक्त कराने के लिए नगर निगम की टीम वृंदावन पहुंची थी. गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक प्राचीन स्थल की कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-लौंडा डांस करते करते दो युवकों ने कर ली आपस में शादी.. मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर पहुंचा घर