दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर मथुरा सांसद हेमा मालिनी बोलीं, सरकार महिलाओं के लिए करेगी अच्छा, न करें चिंता - मथुरा सांसद हेमा मालिनी

भरतपुर पहुंचीं भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोमवार को विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. वहीं, महिला पहलवानों के प्रदर्शन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में महिलाओं के लिए अच्छा (modi government will do good for women) करेगी.

modi government will do good for women
modi government will do good for women

By

Published : Jun 5, 2023, 7:58 PM IST

भाजपा सांसद हेमा मालिनी

भरतपुर. उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी सोमवार को भरतपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने खेलो इंडिया के तहत विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान जब उनसे दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए अच्छा ही करेगी. फिलहाल पहलवानों का मामला न्यायालय में चल रहा है.

दरअसल, सोमवार को भरतपुर पहुंचीं मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने लोहागढ़ स्टेडियम में आयोजित टी-10 विधानसभा क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में 89 टीमें भाग ले रही हैं. प्रथम विजेता को एक लाख रुपए व उपविजेता टीम को 51 हजार रुपए के साथ ही ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें - पहलवानों के समर्थन में गांधीवादी तरीके से उपवास रखकर किया धरना प्रदर्शन, कहा- अविलंब हो बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी

महाराजा सूरजमल की धरती पर आकर अच्छा लगा :इस अवसर पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया के तहत युवाओं को खेलने का मौका मिलेगा. साथ ही उनकी खेल प्रतिभा भी निखरेगी. उन्होंने कहा यूं तो उनका राजस्थान आना जाना लगा रहता है. कभी वो शूटिंग के लिए आती हैं तो कभी अन्य कारणों से. खैर, भरतपुर काफी दिनों बाद आई, लेकिन उन्हें महाराजा सूरजमल की इस पुण्य भूमि पर आकर बहुत अच्छा लगा.

सांसद ने महिला पहलवानों के प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. हमारी सरकार महिला पहलवानों के साथ अच्छा ही करेगी. इस दौरान उनके साथ भरतपुर की सांसद रंजीता कोली, संयोजक यश अग्रवाल और भाजपा के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details