दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lathmar Holi : बरसाना की गोपियों ने नंद गांव के हुरियारों पर प्रेम से बरसाईं लाठियां, खेली टेसू के फूल के रंग से होली

मथुरा में शाम को बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेली जाएगी. मथुरा में होली के रंग में भंग न पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.

बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली
बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली

By

Published : Feb 28, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:43 PM IST

मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली खेलतीं गोपियां और हुरियारे

मथुरा:बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली कस्बे में श्री लालजी महाराज मंदिर में समाज गायन के बाद हर्ष और उल्लास के साथ खेली गई. नंद गांव के हुरियारों पर बरसाना की गोपियों ने प्रेम भाव से लाठियां बरसाईं. हुरियारों ने गोपियों की लाठियों का बचाव ढाल से किया. इस दौरान श्री लाडली जी महाराज मंदिर में समाज गायन के बाद टेसू के फूलों से तैयार हुए रंग से होली खेली गई. बरसाना की रंगीली गलियों में लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. मान्यता है कि इस नजारे को देखने के लिए स्वर्ग लोक से देवी देवता किसी न किसी रूप में धरती पर पधारते हैं.

मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली के पहले हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नंद गांव के हुरियारे बरसाना में पारंपरिक परिवेश धारण कर धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए पीली पोखर पर पहुंचे. सभी नंदगांव के हुरियारे एकजुट होकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे और अपनी ध्वजा दिखाकर लट्ठमार होली खेलने के लिए मंदिर में अनुमति मांगी. मंदिर परिसर में नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी परिवार के लोगों ने समाज गायन भी किया.

मथुरा के बरसाना की होली

रंगीली गलियों में हुरियारिनों ने किया स्वागत
नंद गांव के हुरियारे जब राधा रानी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे तब रंगीली गलियों में हुरियारिन ने भव्य स्वागत किया. राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली गई. बरसाना की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाईं. इस नजारे को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे.

फूलों की होली

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लट्ठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. बरसाना में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. बरसाना कस्बे के सभी चौराहे और गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी जिला प्रशासन ने बनाया है.

राधा बिहारी इंटर कॉलेज में ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा होली महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए. इसमें कलाकारों द्वारा होली के अलग-अलग प्रस्तुति गायन और रसिया गीत गाए गए. बरसाने में सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई थी. रंगीली गलियों की दीवारों पर राधा कृष्ण के चित्र से कलाकारी की गई है.

यह भी पढ़ें:Taj Mahotsav Agra: हारमोनियम-तबले की जुगलबंदी संग मैथिली ठाकुरने बांधा समां, दर्शक हो गए मंत्रमुग्ध

Last Updated : Feb 28, 2023, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details