दिल्ली

delhi

समलैंगिक पार्टनर के साथ जाने पर अड़ी शादीशुदा महिला, मां-भाई ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Sep 28, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 6:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला अपने समलैंगिक पार्टनर के साथ जाने पर अड़ी हुई है. जब पुलिस ने महिला और उसके परिजनों को समझाने के लिए थाने बुलाया गया तो इस दौरान गुस्साए परिजनों ने तेल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

ईटीवी भारत
मथुरा में महिला ने लड़की से शादी की जिद की

मथुरा:जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां समलैंगिक संबंधों के चलते एक शादीशुदा महिला दूसरी युवती से शादी करने की जिद ठान ली. वहीं, जब पुलिस ने युवती और उसके परिजनों को समझाने के लिए थाने बुलाया गया तो इस दौरान गुस्साए परिजनों ने तेल डाल कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. बमुश्किल पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

दरअसल, जनपद के थाना कोसीकलां की शादीशुदा महिला की दोस्ती डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए गोरखपुर की युवती से हुई. 3 महीने पहले मथुरा की महिला गोरखपुर भाग गई. 4 दिन पहले महिला गोरखपुर से वकील के साथ अपने घर मथुरा पहुंची. घर वालों से गोरखपुर की युवती के साथ शादी कराने की बात कहने लगी. मंगलवार शाम मामला थाने पहुंचा. थाने में भी महिला गोरखपुर की युवती से शादी की जिद पर अड़ी रही. जहां महिला ने कहा कि गोरखपुर की युवती से ही शादी करूंगी. यह सुनते ही महिला की मां और भाई ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचा लिया.

जानकारी देते परिजन.

ये है पूरा मामला
जनपद मथुरा की कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली महिला की शादी हो चुकी है, जिसने अपने परिवार से मुक्त होने के लिए अपने अधिवक्ता द्वारा प्रार्थना पत्र लगाकर पुलिस से गुहार लगाई है. महिला एक बार ससुराल जाने के बाद दोबारा अपनी ससुराल नहीं गई और जिद पर अड़ गई कि वह गोरखपुर की रहने वाली अपनी महिला मित्र से ही शादी करना चाहती है और पूरी जिंदगी उसके साथ बिताना चाहती है. महिला के परिजन लगातार उसके फैसले का विरोध कर रहे हैं.

इसी के चलते महिला ने मामले में हस्तक्षेप करने के लिए पुलिस से गुहार लगाई, जिसके चलते मंगलवार देर शाम महिला और उसके परिजनों को पुलिस ने थाने बुलाया. जहां गुस्साए परिजनों ने थाने में ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. इसके बाद भी महिला अपने फैसले पर अड़ी रही. वहीं, पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि अगर समझाने से बात नहीं बनती तो तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना कोसीकला क्षेत्र में एक प्रकरण संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला जिसकी करीब 2 साल पहले शादी हुई थी. वह अपने परिवार के साथ नहीं रहना चाहती है. वह एक महिला मित्र है, उसके साथ रहना चाहती है. इस मामले के संबंध में जांच की जा रही है, जो भी सही तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले के संदर्भ में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. अभियोग जांच में चल रहा है जैसे-जैसे तथ्य प्रकाश में आएंगे उसमें कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-Pilibhit Murder Case: समलैंगिक संबंध में की गई थी युवक की हत्या, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 28, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details