तिरुवल्ला : डॉ मैथ्यूज मार सेविरियोस को बृहस्पतिवार को मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च का सर्वोच्च प्रमुख चुना गया. सेविरियोस ने बेसेलियोस मार थॉमस पाउलोज द्वितीय की जगह ली है जिनका इस साल जुलाई में निधन हो गया था. 72 वर्षीय पादरी सेविरियोस नये 'कैथलिकोज और मलंकारा मेट्रोपॉलिटन' होंगे जो गिरजाघर के सर्वोच्च प्रमुख का धार्मिक पद है.
उन्हें मलंकारा सीरियन क्रिस्चियन एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से चुना गया. यह मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के तहत आने वाले सभी प्रतिनिधियों और पादरियों की शीर्ष संस्था है.
बैठक का डिजिटल तरीके से आयोजन किया गया और इसमें दुनियाभर से 3091 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. चर्च के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
चर्च का मुख्यालय कोट्टायम में है. उसके प्रवक्ता फादर जॉन्स अब्राहम कोनट ने यहां पास में ही स्थित परुमाला में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद कहा, 'केवल एक ही उम्मीदवार थे. कोई मतदान नहीं हुआ.'