रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की खुमारी लोगों पर छाई हुई है. हाई क्लास हॉकी का लोग मजा ले रहे हैं. आज चैंपियनशिप का पांचवां दिन है. आज सभी टीमें अपने अंतिम लीग मैच खेलने उतरेंगी. टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है.
ये भी पढ़ेंःWomen's Asian Champions Trophy 2023 : रोमांचक मुकाबले में भारत ने जापान को 2-1 से रौंदा, कोरिया और चीन ने भी हासिल की जीत
रांची में चल रहे वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर काबिज है. भारतीय टीम ने अब तक अपने सारे लीग मैच जीते हैं. वहीं अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जापान की टीम है. वहीं मलेशिया और थाईलैंड के लिए यह चैंपियनशिप कुछ खास अच्छा नहीं रहा. दोनों टीम ने अब तक एक भी जीत हासिल नहीं की है. आज (2 नवंबर) लीग चरण के आखिरी मुकाबले होंगे. टीम इंडिया शीर्ष पर कायम रहने के इरादे से आज मैदान में उतरेगी.
गुरुवार को पहला मैच शाम चार बजे से शुरू होगा. पहले मुकाबले में मलेशिया और थाईलैंड की टीम आमने सामने होंगी. दोनों ही टीम वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. मलेशिया ने तो एक मैच ड्रॉ खेला है, लेकिन थाईलैंड अब तक खेले सभी मैच हार चुका है.
वहीं दूसरा मैच 6 बजकर 15 मिनट से खेला जाएगा. यह मुकाबला चीन और जापान के बीच होगा. जापान जहां तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं चीन की टीम दो मैच जीतकर चौथे स्थान पर है.
वहीं आज का आखिरी मुकाबला भारत और कोरिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. भारतीय अंक तालिका में टॉप पर है. उसने अपने सभी मैच जीते हैं. वहीं कोरिया की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसने दो मैच जीत हैं और एक ड्रॉ खेला है.