दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक ऐसा गिरोह जो बिहार, बंगाल, झारखंड और यूपी में चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा सरगना - झारखंड न्यूज

चार राज्यों की पुलिस जिसे पकड़ने के लिए परेशान थी, झारखंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. एक ऐसा गिरोह जो बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और यूपी में चोरी को घटनाओं अंजाम देता है, उसके सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

mastermind-of-gang-of-thieves-arrested-in-four-states-in-jharkhand
पुलिस की गिरफ्त में चोर

By

Published : May 15, 2023, 5:44 PM IST

पलामू: एक ऐसा गिरोह जो बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. इस गिरोह का सरगना पलामू पुलिस के हत्थे चढ़ गया है और गिरोह से जुड़े हुए दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह सरकारी कार्यालय, बैंक, गोदाम, अनाज गोदाम को निशाना बनाता है. इस गिरोह का संचालन बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के पलामू के हरिहरगंज से होता है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: पंचायत का तुगलकी फरमान! शादी से इनकार करने पर लड़की को सिर मुड़वाकर जंगल में छोड़ा

दरसअल, पलामू के हरिहरगंज और बिहार के अम्बा के इलाके में दिनों दिनों पहले अनाज गोदाम को निशाना बनाया गया था और बड़े पैमाने पर अनाज की चोरी की गई थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस की स्पेशल टीम अनुसंधान कर रही थी. हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद के डुमरी के इलाके में छापेमारी कर गिरोह के सरगना अनिल पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरोह द्वारा सामान की खरीद करने वाले सूबेदार चौधरी और आनंद साव को भी पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों बिहार के औरंगाबाद के डुमरी के रहने वाले हैं.

हरिहरगंज थाना प्रभारी राम कुमार दास ने बताया कि अनिल पासवान एक इंटरस्टेट चोर गिरोह चलाता है, इस गिरोह में पांच से छह सदस्य हैं. गिरोह ने बिहार के औरंगाबाद, कलकत्ता, यूपी में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र के अनिल पासवान ने 14 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें पांच घटना पलामू के हरिहरगंज, बिहार के औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र में पांच और अंबा थाना क्षेत्र में दो चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.

गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का अनाज बरामद हुआ है. चोरी के अनाज के बड़े खरीदार गिरफ्तार दोनों आरोपी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल पासवान पलामू में कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है, 2020 में पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एटीएम काट कर 23 लाख रुपय की चोरी हुई थी, जबकि 2021 में हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक दुकान से 80 मोबाइल की चोरी हुई. दोनों घटनाओं का मास्टरमाइंड अनिल पासवान है. अनिल पासवान और उसके गिरोह पर पलामू के हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय में चोरी करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details