लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में यूपी के मतदाताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैजिक सिर चढ़कर बोला. भाजपा को इस बार निकाय चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिली है. सभी 17 नगर निगमों में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ महापौर का पद भी मिला है. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के आधे से अधिक पदों पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. प्रदेशभर के वार्डों में देर रात तक मतगणना जारी थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को अभूतपूर्व बताया है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है.
लखनऊ में सुषमा खरकवाल ने सपा प्रत्याशी को हरायाः बीजेपी से मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने 366690 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्रा को 216083 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खरकवाल जीत का पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं. सुषमा खरकवाल करीब डेढ़ लाख वोटों से जीती हैं.
झांसी में बिहारीलाल जीतेः भारतीय जनता पार्टी ने झांसी में मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया. पार्टी के उम्मीदवार बिहारी लाल ने 83548 वोटों से जीत दर्ज की. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद श्रीनिवास रहे. उन्हें 39903 वोट मिले, जबकि विजेता रहे बिहारी लाल को 123451 वोट मिले. 21570 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास फुले रहे. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. सपा के उम्मीदवार सतीश जतारिया को 21029 मत मिले.
बरेली में फिर जीते उमेश गौतमः बरेली निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम ने सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 56328 वोटों से हरा दिया है. उमेश गौतम दूसरी बार बरेली के मेयर बने. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम को 167271 वोट मिले, जबकि सपा समर्पित डॉ. आईएस तोमर को 110943 वोट मिले. कांग्रेस के केबी त्रिपाठी को 26975 और बसपा प्रत्याशी युसूफ को 16862 मिले.
श्रीराम की नगरी अयोध्या में महंत बने महापौरः धर्म नगरी अयोध्या में भी तमाम कयासों को विराम देते हुए एक बार फिर से भगवा ध्वज लहरा गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर एक बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,456 वोट पाकर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 41,831 मत मिले. इस प्रकार से भाजपा उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार पर 35,625 मतों से हरा दिया.
सहारनपुर में डॉ. अजय कुमार बने मेयरः सहारनपुर में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की जीत हुई है. मतगणना के बाद करीब 8031 वोटों से डॉ अजय को विजयी घोषित किया गया. डॉ. अजय कुमार ने पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद की भाभी बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद को 8031 मतों से पराजित किया है.
मुरादाबाद में लगातार तीसरी बार मेयर बने विनोद अग्रवालः मुरादाबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्हें 1,21, 415 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार हाजी रिजवान कुरैशी को 1,17,826 वोट मिले है. भाजपा उम्मीदवार की पत्नी वीना अग्रवाल भी दो बार मुरादाबाद से मेयर रह चुकी है. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में विनोद अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी.