वडोदरा :वडोदरा समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. वडोदरा शहर के कई इलाकों से रामनवमी के जुलूस निकाले जा रहे हैं. इस बीच वडोदरा शहर के फतेहपुर इलाके में रामनवमी (Ram navami Shobha yatra) के जुलूस के दौरान अचानक पथराव की घटना सामने आई. स्थिति बिगड़े नहीं इसके लिए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है (Stone Pelting in Vadodara). घटना के बाद तीन जिलों की पुलिस को इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है. राज्य के गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. रात 12 बजे के पहले रिपोर्ट तलब की है.
घटना तब हुई जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे शहर में रामनवमी के जुलूस निकाल रहे थे. मौके पर पहुंचे डीसीपी यशपाल जगनिया ने बताया कि इस तरह की घटना के सिलसिले में पुलिस के आला अधिकारियों समेत एक काफिला पहुंचा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. शहर में होने वाले सभी जुलूसों के लिए पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया. जगनिया ने दावा किया कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था की गई. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हालत नियंत्रण में है. घटना उस समय की है, जब जुलूस एक मस्जिद के निकट पहुंचा और लोगों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया. यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है. हमने भीड़ को तितर-बितर किया और जुलूस आगे बढ़ा.'