हैदराबाद:तेलंगाना केनिजामाबाद जिले में एक ग्रामीण बैंक में चोरी का मामला सामने आया है. चोर अपने साथ लाये गैस कटर से स्ट्रांगरूम के ताले तोड़े फिर सोना और नकदी लेकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार 8.3 किलो सोने के गहने और 7.30 लाख रुपये नकद चोरी की गयी. चोरी की गयी गहनों की कीमत करीब 4.46 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मेंडोरा मंडल के बुसापुर में तेलंगाना ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना हुई. चोर मास्क पहने हुए थे. वारदात का पता सोमवार को चला. पुलिस को आशंका है कि चोरी की वारदात को अंजाम शनिवार देर रात को दी गयी. बैंक में दो लॉकर थे. बड़े लॉकर में 8.3 किलो सोने के गहने,7.30 लाख रुपये नकद और दस्तावेज रखे हए थे.
लॉकर के दरवाजे को गैस कटर से काटने की प्रक्रिया में आग की चिंगारी से कुछ नकदी और दस्तावेज जल गए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर गैस सिलिंडर वहीं छोड़कर फरार हो गए. शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले डीवीआर को अपने साथ ले गये. चोर भालू की शक्ल में नकाब पहनकर आए थे और इसे भी घटना स्थल पर छोड़ गए.