दिल्ली

delhi

तेलंगाना: शातिर चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाये 8 किलो से अधिक सोने के गहने

By

Published : Jul 5, 2022, 12:03 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक ग्रामीण बैंक से 4.46 करोड़ रुपये के सोने के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है. चोर अपने साथ लाये गैस कटर की मदद से स्ट्रांगरूम का ताला तोड़ा. पुलिस मामला दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश में जुट गयी है.

Massive robbery in Telangana Grameen Bank.. Locker was destroyed with gas cutter and 8.3 kg gold was stolen
तेलंगाना: शातिर चोरों ने ग्रामीण बैंक से उड़ाये 8 किलो से अधिक सोने के गहने

हैदराबाद:तेलंगाना केनिजामाबाद जिले में एक ग्रामीण बैंक में चोरी का मामला सामने आया है. चोर अपने साथ लाये गैस कटर से स्ट्रांगरूम के ताले तोड़े फिर सोना और नकदी लेकर फरार हो गये. पुलिस के अनुसार 8.3 किलो सोने के गहने और 7.30 लाख रुपये नकद चोरी की गयी. चोरी की गयी गहनों की कीमत करीब 4.46 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर मेंडोरा मंडल के बुसापुर में तेलंगाना ग्रामीण बैंक में चोरी की घटना हुई. चोर मास्क पहने हुए थे. वारदात का पता सोमवार को चला. पुलिस को आशंका है कि चोरी की वारदात को अंजाम शनिवार देर रात को दी गयी. बैंक में दो लॉकर थे. बड़े लॉकर में 8.3 किलो सोने के गहने,7.30 लाख रुपये नकद और दस्तावेज रखे हए थे.

लॉकर के दरवाजे को गैस कटर से काटने की प्रक्रिया में आग की चिंगारी से कुछ नकदी और दस्तावेज जल गए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर गैस सिलिंडर वहीं छोड़कर फरार हो गए. शातिर चोरों ने सीसीटीवी कैमरों को नष्ट कर दिया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले डीवीआर को अपने साथ ले गये. चोर भालू की शक्ल में नकाब पहनकर आए थे और इसे भी घटना स्थल पर छोड़ गए.

पुलिस को प्रारंभिक जांच के बाद अनुमान है कि चोरी की वारदात को अंजाम शनिवार की आधी रात को दिया गया. रविवार की सुबह बैंक के नीचे तल में स्थित एक होटल में आए कुछ लोगों ने कुछ जलने की गंध महसूस की लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बैंक अवकाश होने के कारण रविवार को बैंक में कोई कर्मचारी नहीं आया. सोमवार की सुबह काम पर आए कर्मचारियों ने बैंक का हाल देखा और पुलिस से शिकायत की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने उंगलियों के निशान लिए. चोर बैंक भवन के सामने से नहीं बल्कि पीछे से आए थे.

ये भी पढ़ें- कार की डिलीवरी समय पर न होने से युवक ने की आत्महत्या

बैंक में स्ट्रांग रूम का ऑटोमेटिक लॉक नहीं होने से घरों के ताले का इस्तेमाल किया गया था. चोरों ने बड़ी आसानी से उसे हटाकर अंदर प्रवेश किया. वहां एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाया गया था जो रात में लॉकर को छूने पर बैंक प्रबंधक और स्थानीय पुलिस के मोबाइल फोन पर एक संदेश अलार्म भेजता है. लेकिन चोरों ने पहले ही इसका पता लगा लिया और तार काटकर चिप ले गए. निजामाबाद के पुलिस आयुक्त नागराजू ने कहा कि यह काम किसी अंतरराज्यीय गिरोह का लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details