दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, कई वाहन बहे - टिप्पी जलप्रपात

अरुणाचल प्रदेश के टिप्पी जलप्रपात क्षेत्र में शनिवार शाम भूस्खलन से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Massive Landslide in Tippi Falls area
अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन

By

Published : Sep 25, 2022, 3:44 PM IST

तेजपुर : अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के टिप्पी जलप्रपात क्षेत्र (Tippi waterfall area) में शनिवार शाम भूस्खलन से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए (Massive Landslide in Tippi Falls area). आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिमी कामेंग जिले में वालोकपोंग टिपी के जलप्रपात के पास भूस्खलन हुआ है. लगातार भूस्खलन के कारण बालीपारा-चारद्वार-तवांग (बीसीटी) सड़क का उपयोग करने वाले यात्रियों को ओरंग-कलकटांग-शेरगांव-रूपा-तवांग (ओकेएसआरटी) रूट की सलाह दी गई है.

देखिए वीडियो

डायवर्जन शनिवार दोपहर से ही प्रभावी हो गया था, इसका मतलब है कि प्रशासन यात्रियों से इस सड़क का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहा है. सूत्रों ने कहा कि भूस्खलन टिप्पी जलप्रपात के पास होने की आशंका है. दरअसल नेचिफू सुरंग के निर्माण के लिए जमीन को काटने का काम चल रहा है, जो लगभग एक किलोमीटर दूर है.

सड़क से मलबा हटाया जा रहा है

पश्चिम कामेंग के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस बीच शनिवार शाम को टिप्पी में भूस्खलन क्षेत्र से 10 किमी दूर एक मारुति सुजुकी, ऑल्टो कार, एक बोलेरो पिकअप वैन और एक खाली तेल टैंकर बह गया. पुलिस ने कहा, 'कोई हताहत नहीं हुआ और तीनों वाहनों के चालक और अन्य सभी यात्री बाल-बाल बचे.' जिले में जहां भूस्खलन हुआ है वहां पर सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बालीपारा-चारद्वार-तवांग पर भी यातायात सामान्य हो जाएगा. प्रशासन ने फिलहाल दूसरे मार्ग से जाने की सलाह यात्रियों को दी है, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.

पढ़ें- अरुणाचल में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई आठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details