दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 से निपटने में नाकामी के चलते हुई लाखों लोगों की मौत: लांसेट रिपोर्ट - विश्व स्वास्थ्य संगठन

लांसेट (Lancet) के कोविड-19 आयोग की एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस से निपटने में कई स्तरों पर भारी नाकामी के चलते लाखों लोगों की जान गई है. सतर्कता के साथ इन लोगों की जान बचाई जा सकती थी. लांसेट (Lancet) रिपोर्ट में रोकथाम उपायों, पारदर्शिता, जागरुकता, बुनियादी जन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, अभियानगत सहयोग और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता में व्यापक नाकामी का जिक्र किया गया है.

लांसेट रिपोर्ट
लांसेट रिपोर्ट

By

Published : Sep 15, 2022, 3:46 PM IST

नयी दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Covid-19) से निपटने में कई स्तरों पर भारी नाकामी के चलते ऐसे लाखों लोगों की मौत हुई, जिनकी जान बचाई जा सकती थी. साथ ही इससे कई देशों में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ा है. लांसेट कमिशन (Lancet Commission) के कोविड-19 आयोग की एक नयी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. आयोग ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पहले दो साल में दुनियाभर में उठाए गए कदमों की गहन समीक्षा की है.

लांसेट (Lancet) ने अपनी रिपोर्ट में रोकथाम उपायों, पारदर्शिता, जागरूकता, बुनियादी जन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, अभियानगत सहयोग और अंतरराष्ट्रीय एकजुटता में व्यापक नाकामी का जिक्र किया है, जिसके चलते 1 करोड़ 77 लाख लोगों की मौत होने का अनुमान है. लांसेट रिपोर्ट (Lancet Report) में यह भी कहा गया है कि 'अधिकांश देशों की सरकारें तैयार नही थीं और उनकी प्रतिक्रिया बहुत धीमी थी. इसके अलावा, उन्होंने समाज के सबसे संवेदनशील समूहों को बहुत कम तवज्जो दी.'

पढ़ें:भारत में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीज बढ़े, आंकड़ा 46,389 पर पहुंचा

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि 'अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अभाव और गलत सूचनाओं की बाढ़ के कारण स्थिति और खराब हो गई.' आयोग ने नए महामारी विज्ञान और वित्तीय विश्लेषणों का उपयोग करके उन सिफारिशों की रूपरेखा तैयार की है, जिससे कोविड-19 आपातकाल को समाप्त करने, भविष्य के स्वास्थ्य खतरों के प्रभाव को कम करने और दीर्घकालिक सतत विकास हासिल करने में मदद मिल सकती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लक्ष्यों को हासिल करने की संभावना एक मजबूत बहुपक्षवाद पर निर्भर करती है, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) (डब्ल्यूएचओ) में सुधार और इसे मजबूत बनाने पर केंद्रित हो. आयोग के मुताबिक, लक्ष्य प्राप्ति के लिए महामारी की तैयारी और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में निवेश करने व नयी योजनाएं बनाने तथा भेदभाव का सामना करने वाली आबादी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details