दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पाक सेना द्वारा लगाई आग पहुंची नियंत्रण रेखा के नजदीक - पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करवाने की कोशिश

पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करवाने की कोशिश को कामयाब बनाने के लिए आग का सहारा लिया गया है. ऐसा करके वे आंतकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करते हैं. भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं.

Massive
Massive

By

Published : Feb 1, 2021, 10:02 PM IST

पुंछ :जम्मू-कश्मीर केपुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करवाने की कोशिश को कामयाब बनाने के लिए लिए आग का सहारा लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद पुंछ जिले की मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा के नजदीक खाली इलाकों में आग लगा दी गई, जो शाम को नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाकों में पहुंच गई हैं. जिसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है.

इससे पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा कई बार नियंत्रण रेखा पर आग लगाकर भारत की तरफ से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुंरगे ओर नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए लगाए गए उपकरणों को नष्ट करने का प्रयास किया गया था.

हर बार मौका देखकर पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाकों में आग लगा देती है. जो नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में पहुंच जाती है. इस आग से नियंत्रण रेखा पर बिछाई गई बारूदी सुरंगें नष्ट हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें-बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें

ऐसा करके वे आंतकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास करते हैं. भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा पर नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details