पुंछ :जम्मू-कश्मीर केपुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घुसपैठ करवाने की कोशिश को कामयाब बनाने के लिए लिए आग का सहारा लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर बाद पुंछ जिले की मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा के नजदीक खाली इलाकों में आग लगा दी गई, जो शाम को नियंत्रण रेखा के नजदीकी इलाकों में पहुंच गई हैं. जिसकी लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है.
इससे पहले भी पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा कई बार नियंत्रण रेखा पर आग लगाकर भारत की तरफ से घुसपैठ को रोकने के लिए बिछाई गई बारूदी सुंरगे ओर नियंत्रण रेखा पर निगरानी के लिए लगाए गए उपकरणों को नष्ट करने का प्रयास किया गया था.