Massive Fire in Korba: कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग से 3 लोगों की मौत, खिड़की से कूद कर लोगों ने बचाई जान - कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
Massive Fire in Korba कोरबा में कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग ने कहर मचाया है. आग की वजह से 3 लोगों की मौत हुई है. करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग इतनी भयानक थी की फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से कूद कूद कर लोगों ने अपनी जान बचाई. तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग बुझाने में पांच घंटे का समय लगा. Korba Fire Breakout
कोरबा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग का कहर
By
Published : Jun 19, 2023, 8:06 PM IST
|
Updated : Jun 19, 2023, 10:08 PM IST
कोरबा कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग का कहर
कोरबा: शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक में नगर निगम के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल में संचालित इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी सहित तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका: एक महिला कपड़े के शोरूम में खरीदारी करने गई थी. वह चेंजिंग रूम में थी, उसी वक्त आग भड़क उठी और वह अंदर ही फंस गई. देखते ही देखते आग ने ग्राउंड फ्लोर की 10 दुकान और फर्स्ट फ्लोर पर संचालित बैंक और कपड़ा शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया.
3 लोगों ने अस्पताल में तोड़ा दम:आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. दमकलकर्मियों ने पीड़ित बैंक कर्मी रश्मि सिंह और शत्रुघ्न धीरहे सहित एक और व्यक्ति को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से कोरबा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन तीनों ने दम तोड़ दिया. कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ अविनाश मिश्रा ने बताया कि "आगजनी की घटना के बाद अस्पताल लाए गए 3 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 1 पुरुष और 2 महिला शामिल हैं. घायलों के विषय में फिलहाल सूचना नहीं है."
लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान:आगजनी की घटना में 50 से ज्यादा लोग फर्स्ट फ्लोर पर फंस गए थे. ग्राउंड फ्लोर पर संचालित पानीपत हैंडलूम नाम की गद्दे की दुकान है. जहां के गद्दे जमीन पर बिछाए गए और फर्स्ट फ्लोर की खिड़की से 25 से 30 लोगों ने इस पर कूदकर अपनी जान बचाई.कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि"कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. आग लगने के कारण का भी पता लगाया जा रहा है.''
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स दशकों पुराना है. यहां शहर की सबसे बड़ी दुकानें हैं. ग्राउंड फ्लोर पर 10 और फर्स्ट फ्लोर पर बैंक और कपड़े के शोरूम सहित एक गोदाम में आग लगी थी. यह सभी दुकानें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं. बैंक में रखे कैश के भी जल जाने की सूचना है. इस घटना में करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है.