रतलाम : जावरा में आज पाइप फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए अलग-अलग फायर स्टेशन से 20 दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अज्ञात है, मोहन नगर में यह गोदाम स्थित है, जहां रखे कृषि उपयोग में आने वाले प्लास्टिक के पाइप और केसिंग्स में आग लग गई. आग का कहर ऐसा था कि लपटें काफी दूर से ही नजर आ रही थी.
पाइप के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग, आसपास के घरों को कराया गया खाली - बिना इजाजत गोदाम का निर्माण
मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार सुबह पाइप गोदाम में भीषण आग लग गई. इसे बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर अब काबू पा लिया गया है. प्लास्टिक पाइप का यह गोदाम पेट्रोल पंप के पास था.
पाइप के अवैध गोदाम में लगी भीषण आग
क्रिकेट की पिच पर 'महाराज' क्लीन बोल्ड! पूर्व IAS की फिरकी में फंसे सिंधिया
मोहन नगर अवैध कॉलोनी है और बिना इजाजत के यहां गोदाम का निर्माण किया गया है, आग की सूचना पर आसपास के क्षेत्रों से दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है. प्रशासन ने आसपास के घरों को खाली करवा लिया था, नगर निगम आयुक्त का कहना है कि गोदाम अवैध है, जिस पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
Last Updated : Oct 14, 2021, 3:18 PM IST