दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद में सिलेंडर विस्फोट, नाबालिग भाई-बहन की मौत - आग की खबर

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की कांशीराम कालोनी के फ्लैट में सिलेंडर फटने से आग लग गई है. इस घटना में दो नाबालिग सगे भाई-बहन की मौत हो गई.

कांशीराम कालोनी के फ्लैट में लगी भीषण आग
कांशीराम कालोनी के फ्लैट में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 5, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 5:42 PM IST

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से नाबालिग भाई-बहनों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मरने वालों की पहचान रूबी (5) और रानी (4) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि घटना गुरुवार रात की है जब दोनों बहनों में से एक ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की लेकिन उसमें लगे रबर के पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया.

कांशीराम कालोनी के फ्लैट में लगी भीषण आग

उन्होंने बताया कि यह घर मध्य प्रदेश के सागर जिले के मूल निवासी ब्रजेश का है, जो वहां अपनी पत्नी ममता और छह बेटियों के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया जिसे पड़ोसियों ने देखा, जिनमें से एक ने मरने वाली लड़कियों की बहनों को लकड़ी की सीढ़ी से बचाया.

उन्होंने बताया कि मुस्कान (12), मनीषा (10), अंशिका (9) और एक वर्षीय लक्ष्मी को पड़ोसियों ने बचा लिया. स्थानीय लोगों ने यह भी शिकायत की कि दमकल को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया. नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा कि एक प्रशासनिक अधिकारी ने परिवार को आश्वासन दिया है कि आदर्श आचार संहिता हटने के बाद उन्हें मुआवजा दिया जाएगा.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Feb 5, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details