नई दिल्ली : मुंडका में लगी भीषण आग के बाद आज शनिवार को दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगातार तेजी से फैल रही है. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इलाके के लोगों के साथ ही दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में आग की घटना से सनसनी मच गई है. आग करीब रात 9:30 बजे लगी.
नरेला की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर - प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग लगातार तेजी से फैल रही है. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इलाके के लोगों के साथ ही दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
massive-fire-broke-out-in-plastic-factory-of-narela-industrial-area-about-one-and-a-half-dozen-fire-tenders-on-spot
पता चला है कि इस फैक्ट्री में प्लास्टिक के सामान बनाए जाते हैं. प्लास्टिक के दानों की वजह से आग तेजी से फैली है. आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं. फिलहाल आग से अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह का भी कुछ पता नहीं चल सका है.