राजकोट: राजकोट के मेटोडा जीआईडीसी (Metoda GIDC) में रविवार करीब 10 बजे भीषण आग लगने घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पर्व मेटल कंपनी (Gala Metal Company) की भठ्ठी में दबाव बढ़ने के चलते ब्लास्ट (Blast) हो गया. इसी ब्लास्ट के चलते आग लगी (MASSIVE FIRE BROKE OUT IN METODA GIDC RAJKOT) और साथ ही 5 लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट के लोधिका तालुका के मेटोडा जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ था.
पुलिस का कहना है कि विस्फोट में कम से कम 5 लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. यह भी सामने आया है कि इन घायलों में से एक की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घमाका इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में ऐसा महसूस हुआ, जैसे कि कोई भूकंप आया हो. इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के इलाके में बने घरों और इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए थे.