देहरादून में एक घर में लगी भीषण आग. विकासनगर (उत्तराखंड):देहरादून जिले के त्यूणी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका. इस अग्निकांड में चार लोग बुरी तरह झुलस गए. वहीं, चार बच्चे अंदर फंसे रह गए. अग्निकांड में जिंदा जले इन बच्चों की मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बहुत भीषण थी. त्यूणी फायर ब्रिगेड का पानी खत्म होने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को बुलाया गया.
त्यूणी थाना प्रभारी ने बताया कि फायर सर्विस को आराकोट से भी मंगवाया गया. आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी. जो जानकारी मिली, उसके मुताबिक आग लगने का कारण सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में फंसे हुए चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. हालांकि तबतक वो झुलस गए थे, लेकिन चार बच्चे घर के अंदर ही फंसे रह गए और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. इसके बच्चों की मौत हो गई.
पढ़ें-नंदप्रयाग में मानसिक विक्षिप्त ने ठंड से बचने को जलाई आग, कई दुकानें जलकर हुईं खाक
आग में झुलसे चारों लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, जबकि एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. एसडीएम युक्ता मिश्रा राहत और बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए थीं. बताया जा रहा है जिस घर में आग लगी थी वो चार मंजिला था.
ग्रामीणों के मुताबिक त्यूणी पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है. सूरत राम जोशी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. गुरुवार 6 अप्रैल शाम को करीब पांच बजे उनके घर में अचानक लोगों को आग लपटें उठती हुई दिखाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के अनुसार घर के अंदर बच्चों की काफी तलाश की गई. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली. रात में ही एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर भी मौके पर पहुंचे.
आग की घटना में मृतकों के नाम:आग लगने की इस घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई. उनके नाम इस प्रकार हैं-रिद्धि पुत्री जगता आयु-10 वर्ष. सोनम पुत्री त्रिलोक आयु -9 वर्ष. शैजल आयु- 2.5 वर्ष और मिस्टी आयु -05 वर्ष, माता का नाम- कुसुम. घटना स्थल पर जिला प्रशासन, पुलिस टीम थाना त्यूनी, फायर सर्विस त्यूनी एवं हिमाचल, एसडीआरएफ टीम मोरी (उत्तरकाशी), 108 एम्बुलेंस सेवा द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया. स्थानीय ग्रामीणों और निवासियों ने भी राहत बचाव कार्य में सहयोग दिया. जिलाधिकारी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के जांच के आदेश दिए हैं.
सीएम धामी ने सहायता राशि घोषित की: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है. जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है. जिलाधिकारी सोनिका ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया. दो बच्चियों के शव बरामद हो चुके हैं. जिलाधिकारी की निगरानी में अन्य दो मृतक बालिकाओं के शवों को खोजने हेतु एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों द्वारा रेस्क्यू जारी है.