दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटाखा दुकान में भीषण आग, देर तक गूंजती रही धमाकों की आवाज - धमाकों की आवाज

गुजरात के आणंद में सोमवार तड़के एक थोक पटाखों की दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में एक कार और सात बाइक जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने में एक दमकलकर्मी घायल हो गया.

पटाखा दुकान में भीषण आग
पटाखा दुकान में भीषण आग

By

Published : Aug 9, 2021, 10:01 PM IST

अहमदाबाद :गुजरात के आणंद में सोमवार तड़के एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. घटना के बाद काफी देर तक पटाखों की आवाज गूंजती रही. आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आकर एक कार और सात बाइक जलकर खाक हो गईं. आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी भी घायल हो गया.

अस्पतालों में आग पर जताई थी नाराजगी

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात में भरूच समेत कई अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं सामने आने पर हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि सरकार केवल कागज जमा करती है, सब कुछ केवल कागज पर ही रह जाता है.

कोर्ट ने सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि आप केवल कागजात जमा करें जबकि शपथ पत्र पर कुछ भी नहीं है, सब कुछ सिर्फ कागज पर है. हम केवल इतना पूछना चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?

पढ़ें- 'भरूच के अस्पताल के पास नहीं था अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र'

ABOUT THE AUTHOR

...view details