दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Massive Fire Broke Out : हैदराबाद के प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग, दो ट्रक राख - two trucks ash

शनिवार तड़के शास्त्रीपुरम स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के बाहर खड़े दो ट्रक और अंदर रखे प्लास्टिक जल कर राख हो गये. पुलिस ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है.

Massive Fire Broke Out
हैदराबाद के प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग

By

Published : Mar 18, 2023, 12:00 PM IST

हैदराबाद:तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की एक और घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि शहर स्थित राजेंद्रनगर इलाके के शास्त्रीपुरम यह घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के शास्त्रीपुरम स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषम थी कि गोदाम के बाहर खड़े दो ट्रक और अंदर रखे प्लास्टिक जल कर राख हो गये. पुलिस ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.

पढ़ें : सिकंदराबाद के 8 मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत

पुलिस ने बताया कि आग की लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को दी थी. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती और बचाव का काम शुरू करती गोदाम में रखा प्लास्टिक और बाहर खड़े दो ट्रक जल कर राख हो गये. पुलिस के मुताबिक, आग को बुझाने में दमकल की चार गाड़ियों की मदद लगी. इससे पहले शुक्रवार को शहर के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर में भीषण आग लगने से महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें : Col VVB Reddy: हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर हैदराबाद लाया गया

पुलिस से मिली जानकारी की मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत धुएं के कारण दम घुटने से हुई. उत्तर क्षेत्र डीसीपी चंदना दीप्ति ने मीडिया को बताया कि स्वप्नलोक परिसर की पांचवीं मंजिल पर शाम साढ़े सात बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई. 13 लोग अंदर फंस गए थे, जिनमें से 7 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य 6 की धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब आग लगी तभी ये लोग अंदर थे. फायर फाइटर ने जब उन्हें रेसक्यू कर बाहर निकाला तो उनकी हालत गंभीर थी. अस्पताल पहुंचे की डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें : Poster War in Hyderabad: हैदराबाद में लगे बीजेपी नेता बीएल संतोष को 'वांछित' दिखाने वाले पोस्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details