हैदराबाद:तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की एक और घटना सामने आई है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने बताया कि शहर स्थित राजेंद्रनगर इलाके के शास्त्रीपुरम यह घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के शास्त्रीपुरम स्थित प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भीषम थी कि गोदाम के बाहर खड़े दो ट्रक और अंदर रखे प्लास्टिक जल कर राख हो गये. पुलिस ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
पढ़ें : सिकंदराबाद के 8 मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत
पुलिस ने बताया कि आग की लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस को दी थी. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती और बचाव का काम शुरू करती गोदाम में रखा प्लास्टिक और बाहर खड़े दो ट्रक जल कर राख हो गये. पुलिस के मुताबिक, आग को बुझाने में दमकल की चार गाड़ियों की मदद लगी. इससे पहले शुक्रवार को शहर के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर में भीषण आग लगने से महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई थी.