दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Massive fire breaks out in Jhupri Market: प. बंगाल के झुपरी मार्केट में भीषण आग लगी - झुपरी मार्केट में भीषण आग लगी

पश्चिम बंगाल के दमकल सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Etv Bharat Massive fire breaks out in Jhupri Market Kolkata
Etv Bharat प. बंगाल के झुपरी मार्केट में भीषण आग लगी

By

Published : Jan 12, 2023, 10:05 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:51 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के साल्ट लेक बाजार में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं. आग सुबह करीब पांच बजे लगी थी, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, 100 से अधिक सड़क किनारे छोटी दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, अनुमानित नुकसान कई लाख रुपये को पार कर जाने की संभावना है. करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 दमकल गाड़ियों ने एफडी-ब्लॉक में लगी आग पर सुबह करीब 11 बजे काबू पाया.

जिस फूल-भंडार में आग लगी थी, उसके मालिक देबोप्रसाद पुरकैत ने कहा कि उन्होंने सुबह-सुबह आग लगने की खबर सुनी. उन्होंने कहा, स्टोरहाउस में करीब 8 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था. सब कुछ नष्ट हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग फूल-भंडार से निकली थी जो तेजी से आसपास के सड़क किनारे की अन्य दुकानों में फैल गई. चूंकि इनमें से अधिकांश दुकानें बांस और प्लास्टिक जैसी ज्वलनशील वस्तुओं से बनी थीं, इसलिए वे बहुत जल्दी आग की चपेट में आ गईं. सुबह चलने वाली हवा से आग और तेजी से फैल गई.

शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और उस प्रक्रिया में एक व्यक्ति, कोलकाता नगर निगम के कचरा विभाग के एक कर्मचारी, भोलानाथ पाइक को मामूली चोटें आईं. हालांकि, जल्द ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

आईएएनएस

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details