दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Fire breaks out in Guwahati: गुवाहाटी के हाटीगांव में भीषण अग्निकांड, 100 घर जले, करोड़ों की संपत्ति राख - आग

गुवाहाटी शहर के हाटीगांव में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. आग में करीब 100 घर जलकर खाक हो गए और करोड़ों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

Fire in Guwahati
Fire in Guwahati

By

Published : Feb 24, 2023, 12:35 PM IST

गुवाहाटी:असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में गुरुवार रात करीब 11 बजे हाटीगांव स्थित अजंता रोड निवासी वन राजू अली के किराएदार के मकान में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरे रिहायशी इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. बजाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने से आग इतनी भड़की थी. उसके बाद कीरब 15 सिलेंडर फट गए. आग में दो चार पहिया वाहन भी जलकर राख हो गए.

आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन कुछ लोगों का संदेह है कि यह घटना किराए के मकान में सिलेंडर फटने से हुई है. आग में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

आग की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. गुवाहाटी पुलिस उपायुक्त सुरजीत सिंह पनेसर भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गए. दमकल की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से 100 से अधिक लोगों को बचाया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें-Fire Broke Out in Slum: नोएडा में 30 झुग्गियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

पूरी स्थिति की निगरानी करते हुए डीसीपी पूर्वी सुरजीत सिंह पनेसर ने कहा कि अभी तक हम यह नहीं बता सकते कि कितना नुकसान हुआ है, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. हालांकि, इस भीषण आग्निकांड में करोड़ों रुपये की संपत्ति के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है.

आग की वजह से रात के समय शहर में ट्रैफिक जाम हो गए. घटनास्थल की ओर जाने वाली सड़क संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एचएसएलसी परीक्षाओं और हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षाओं में बैठने वाले कई छात्र आवासीय क्षेत्र में थे. आग से छात्रों की किताबें भी जलकर राख हो गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details