बेंगलुरु: दिवाली की आतिशबाजी के बीच देर रात करमाटाका के होरामवु आउटर रिंग रोड स्थित एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण फर्नीचर शोरूम जलकर राख हो गया है. आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हो गया है. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं मिली है. आग लगने का कारण का पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें, रविवार देर रात जहां एक ओर दिवाली के मौके पर अतीशबाजी की जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ एक पांच मंजिला इमारत धू-धूकर जल रहा था. इमारत के ग्राउंड फ्लोर और फस्ट फ्लोर में फैला शोरूम आग की लपटों की वजह से पूरी तरह तबाह हो गया. इस आग कांड में तीन सुरक्षा कर्मी बाल-बाल बचें.रात करीब 12 बजे फर्नीचर शोरूम में अचानक आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई.