श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक हाउसबोट में भीषण आग लग गई. इस आगजनी के कारण आसपास के हाउसबोट भी आग की चपेट में आ गए. हादसे में कम से कम तीन हाउसबोट जल कर राख हो गए हैं. आग लग जाने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गयी. ये हादसा श्रीनगर के डल झील में हुआ. इस झील में सालों से हाउसबोट को कई लोगों ने रोजगार का जरिया बनाया है. इस आग के कारण लोगों को नुकसान हुआ है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी मौत पर दुख प्रकट किया है.
फायर एंड इमरजेंसी विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "हमें आज सुबह खबर मिली कि घाट नंबर 9 के पास झील में खड़ी हाउसबोट 'सफीना' में आग लग गई है." उन्होंने आगे कहा, "अलर्ट के तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया." उन्होंने बताया कि आग की लपटे काफी तेजी से ऊपर उठ रही थीं और तुरंत ही यह तीन से चार हाउसबोट तक फैल गयी थीं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में तीन पर्यटकों की जान चली गयी, उनकी पहचान बांग्लादेश निवासी अनिंद्य कौशल, मोहम्मद मोइनुद और दासगुप्ता के रूप में हुई है. वे शिकारा सफीना में रह रहे थे, जो जलकर राख हो गया.