कल्लाकुरिची :तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 के करीब लोग घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में कल्लाकुरिची अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अन्य हादसे में शख्स की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा छह हो गया है.
राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की. दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया.