दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 10 घायल - पटाखा दुकान में लगी भीषण आग

तमिलनाडु में एक पटाखा दुकान में भीषण आग लग गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं. आग लगने के ही अन्य हादसे में एक शख्स की मौत हुई है. ऐसे में कुल छह लोगों की मौत हुई है.

पटाखा दुकान में लगी भीषण आग
पटाखा दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 26, 2021, 11:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 9:07 AM IST

कल्लाकुरिची :तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के शंकरपुरम में पटाखे की एक दुकान में धमाका होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 के करीब लोग घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में कल्लाकुरिची अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अन्य हादसे में शख्स की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा छह हो गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की. दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया. आग पर काबू पा लिया गया.

पटाखा दुकान में लगी भीषण आग

पढ़ें- मकान में आग लगने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

स्टालिन ने इस घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों प्रति संवेदना जतायी और गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता की घोषणा की.

Last Updated : Oct 27, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details