भुवनेश्वर :ओडिशा के पुरी जिले के बलंगा थाने में भीषण विस्फोट होने की खबर है. इस धमाके में थाने का सारा फर्नीचर और दस्तावेज जलाकर नष्ट हो गए.
विस्फोट से थाना भवन के एक हिस्से की छत और दीवारें ढह गईं. यह थाना पिपीली निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां 30 सितंबर को उपचुनाव होना है.
जानकारी के अनुसार थाने में जब्त विस्फोटक और बैटरियां रखी हुईं थीं. जब्त किए गए कुछ विस्फोटक पुलिस थाने के अंदर रखे थे, जिसमें विस्फोट हुआ.