सूरत :गुजरात के सूरत में एक फर्नीचर व्यापारी समेत परिवार के सात सदस्यों सामूहिक आत्महत्या कर ली. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों में दो बुजुर्ग, दो युवा और तीन बच्चे शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फर्नीचर व्यापारी ने किसी को पैसा दिया था लेकिन पैसा वापस नहीं मिलने की वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया. फर्नीचर व्यापारी मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ सूरत के अडाजण में पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में रहते थे. उनके परिवार में सात लोग थे, जिसमें उनके पिता कनुभाई, मां शोभाबेन, पत्नी रीता के अलावा तीन बच्चों में दीक्षा, काव्या और कुशल शामिल थे.
फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े मनीष ने किसी को पैसे दिए थे लेकिन पैसे वापस नहीं आने की कोई संभावना के बाद निराश होकर मनीष ने कल रात अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक मनीष ने सबसे पहले माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चों को जहरीली दवाई पिला दी. इस छह लोगों की मौत के बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मनीष ने सुसाइड नोट में इस बात का उल्लेख किया है कि पैसे वापस नहीं मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. जांच के लिए पुलिस के द्वारा एफएसएल विभाग से भी मदद ले रही है. इस बारे में सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस सामूहिक आत्महत्या में सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है जबकि शुरुआती जांच के मुताबिक बाकी छह लोगों की मौत किसी जहर के कारण हुई है. पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है.