जूनागढ़ (गुजरात):जूनागढ़ में सम्यक सेवा समिति की ओर से केशोद में अनोखा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया गया. इस सामूहिक विवाह समारोह में अनुसूचित जाति के जोड़ों की बौद्ध रीति-रिवाज से शादी कराई गई. साथ ही सभी जोड़ों ने बाबासाहेब आंबेडकर की 22 प्रतिज्ञाओं को भी दोहराया. केशोद में यह सामूहिक विवाह समारोह लगातार 4 साल आयोजित हो रहा है.
आपको बता दें कि सामूहिक विवाह का आयोजन बुद्ध समूह लग्न सेवा समिति और सम्यक सेवा समिति द्वारा किया जाता है. केशोद में जेबी फार्म हाउस में अनोखे तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. स्टेज पर भगवान बुद्ध और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमाएं रखी गई थीं, जिनको साक्षी मानकर शादी की सभी रस्म की गईं. सभी जोड़ों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली और जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया. यहां सभी समाजों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया.