पटना:मासिक शिवरात्रि व्रत 30 जनवरी दिन रविवार को है. यह माघ मास की मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri of Magh Month) है. पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखते हैं और भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं. शिव जी के आशीर्वाद से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. कष्ट, पाप, भय से मुक्ति मिलती है. भगवान शिव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. मासिक शिवरात्रि के दिन जो भी व्रत रखते हैं, उनको पूजा के समय शिवरात्रि व्रत की कथा का श्रवण करना चाहिए. इससे भगवान शिव की कृपा उन जातकों के ऊपर बनी रहती है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव अपने परम ब्रह्म स्वरूप में थे और शिवरात्रि की रात्रि में लिंग स्वरूप में प्रकट हुए थे. एक प्रकार से भगवान सदाशिव परम ब्रह्म स्वरूप से साकार हुए थे, तब भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने शिवलिंग के प्रथम पूजा की थी. इस वजह से शिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा करने का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सीता, पार्वती और रति जैसी देवियों ने शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Fasting) रखकर शिव कृपा प्राप्त की थी.
माघ मास के कृष्ण चतुर्दशी तिथि 30 जनवरी को शाम 5:28 से शुरू हो रहा है, जो अगले दिन दोपहर 2:18 तक रहेगा. मासिक शिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त 30 जनवरी को रात 11:38 से देर रात 12:52 तक रहेगा. मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. माघ मास में शिव पूजा (Worship of Lord Shiva) का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. मासिक शिवरात्रि के दिन विधिपूर्वक व्रत और पूजा करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन में मधुरता और कन्याओं के विवाह में अगर कोई परेशानी आ रही है वह भी दूर हो जाती है, विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त होता है.