नई दिल्ली : आमतौर पर लोग नवरात्रि में पड़ने वाली अष्टमी को महाअष्टमी मानकर पूजते हैं, लेकिन इसके अलावा हर माह में पड़ने वाली अष्टमी तिथि को कई देवी उपासक खास दिन मानकर पूजा-पाठ व व्रत किया करते हैं. हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक अष्टमी मनायी जाती है. ऐसी मान्यता है कि अष्टमी के दिन मां दुर्गा की पूजा करने से जीवन में आने वाले कष्ट कम होते हैं साथ ही आने वाली मुसीबतों से मां सबकी रक्षा भी किया करती हैं.
हिन्दू धर्म के कैलेंडर में देखा जाए तो हर माह में दो अष्टमी तिथियां आती हैं. एक कृष्ण पक्ष में तो दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को ही मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत किया जाता है. इस व्रत का देवी दुर्गा का मासिक व्रत भी कहकर संबोधित किया जाता है. शुक्ल पक्ष की अष्टमी को ही मासिक अष्टमी के रूप में देवी दुर्गा का व्रत व पूजन किया जाता है.
मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इस मंत्र का जाप किया जाता है....
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।