दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modis US visit : प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के समापन समारोह में प्रस्तुति देंगी मैरी मिलबेन - PM Modis US visit

हॉलीवुड अभिनेत्री एवं गायिका मैरी मिलबेन (singer Mary Millben) पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा के समापन पर अपनी प्रस्तुति देंगी. बता दें कि मिलबेन को 2022 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था.

singer Mary Millben
गायिका मैरी मिलबेन

By

Published : Jun 23, 2023, 3:29 PM IST

वाशिंगटन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के समापन समारोह में आज यहां जानी-मानी हॉलीवुड अभिनेत्री एवं गायिका मैरी मिलबेन (singer Mary Millben) प्रस्तुति देंगी. अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक मिलबेन (38) राष्ट्रगान 'जन गण मन...' और 'ओम जय जगदीश हरे...' के गायन को लेकर भारत में काफी लोकप्रिय हैं. वह वाशिंगटन की रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र में 'यूनाइटेड स्टेट्स इंडियन कम्युनिटी फाउंडेशन' (यूएसआईसीएफ) की मेजबानी में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी.

गायिका ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका के लगातार चार राष्ट्रपतियों के लिए अमेरिकी राष्ट्रगान और देशभक्ति संगीत पर प्रस्तुति देने के बाद, मुझे प्रधानमंत्री मोदी के लिए भारतीय राष्ट्रगान और उस देश तथा लोगों के सम्मान में प्रस्तुति देने को लेकर बहुत गर्व है जिन्हें मैं अपना परिवार मानती हूं.' उन्होंने कहा, 'अमेरिका तथा भारत दोनों के राष्ट्रगान लोकतंत्र तथा स्वतंत्रता के आदर्शों की बात करते हैं और यह अमेरिका-भारत संबंधों का असली सार है. एक स्वतंत्र राष्ट्र केवल स्वतंत्र लोगों से परिभाषित होता है.'

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) तथा प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं. मिलबेन ने 2023 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग किया था. अमेरिकी गायिका ने लगातार चार राष्ट्रपतियों - जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के लिए राष्ट्रगान तथा देशभक्ति संगीत पर प्रस्तुति दी है.

मिलबेन को अगस्त 2022 में भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसी के साथ वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित की जाने वाली पहली अमेरिकी और अफ्रीकी-अमेरिकी कलाकार बन गई थीं.

ये भी पढ़ें

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details