दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर बनी इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति - har ki pauri

दोपहर को हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली. सूर्य के चारों ओर गोलार्ध इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति साफ नजर आई.

हरकी पैड़ी
हरकी पैड़ी

By

Published : Apr 12, 2021, 7:20 PM IST

हरिद्वार :धर्मनगरी हरिद्वार में दोपहर को हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली. सूर्य के पास बड़ा गोला साफ दिखाई दिया. ये गोलार्ध इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति जैसा था.

सूर्य के आसपास बनी कुंभ कलश की आकृति

हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर जिस वक्त बैरागी अखाड़ा स्नान कर रहा था, उस वक्त आसमान में सूरज के चारों ओर गोलार्ध इंद्रधनुष दिखाई दिया. ज्योतिषि बताते हैं कि ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है. हालांकि, इंद्रधनुष अब तक चंद्राकार या एक पर्वत से निकलने के बाद दूसरे पर्वत पर वह समाप्त हो जाते हैं या नदी से निकलने के बाद दूसरी जगह पर समाप्त हो जाते हैं. लेकिन गोलाकार इंद्रधनुष बेहद अद्भुत दिखाई दिया.

पढ़ें :-सोमवती अमावस्या : आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य और मोक्ष की कामना

जानकार बताते हैं कि सूरज से इस वक्त निकल रही ये आकृति बेहद अद्भुत और बेहद पवित्र होती है. यही कारण है कि जब यह किरण गंगा और खासकर हरिद्वार के ब्रह्मकुंड स्थित स्थान पर पड़ती है तब भी कुंभ का महत्व बढ़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details