हरिद्वार :धर्मनगरी हरिद्वार में दोपहर को हरकी पैड़ी के ठीक ऊपर आसमान में एक अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली. सूर्य के पास बड़ा गोला साफ दिखाई दिया. ये गोलार्ध इंद्रधनुष कुंभ कलश आकृति जैसा था.
हरिद्वार में हरकी पौड़ी पर जिस वक्त बैरागी अखाड़ा स्नान कर रहा था, उस वक्त आसमान में सूरज के चारों ओर गोलार्ध इंद्रधनुष दिखाई दिया. ज्योतिषि बताते हैं कि ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है. हालांकि, इंद्रधनुष अब तक चंद्राकार या एक पर्वत से निकलने के बाद दूसरे पर्वत पर वह समाप्त हो जाते हैं या नदी से निकलने के बाद दूसरी जगह पर समाप्त हो जाते हैं. लेकिन गोलाकार इंद्रधनुष बेहद अद्भुत दिखाई दिया.