हैदराबाद : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. आज इस अकादमी से कुल 178 कैडेट पास आउट हुए, जिनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि इनमें शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल भी अपने सपने को पूरा कर सैन्य अधिकारी बन गईं.
बता दें कि नायक दीपक नैनवाल वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. नवनियुक्त भारतीय सेना अधिकारी ज्योति नैनवाल के दो बच्चे भी हैं. शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से वह पास आउट के दौरान उनके दोनों बच्चे भी मौजूद रहे. इस दौरान ज्योति नैनवाल ने कहा कि मैं अपने पति की रेजिमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं. वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े हैं और मुझे बेटी की तरह मानते हैं. बहादुर महिलाओं के लिए, मैं 'जन्म' के लिए नहीं, बल्कि 'कर्म' के लिए मां बनना चाहती हूं, और मैं जो कुछ भी जीऊंगी, वह मेरे बच्चों के लिए एक उपहार होगी.
परिवार की रगों में है देश प्रेम का जुनून
ज्योति के दो बच्चे हैं. एक बेटी लावण्या और एक बेटा रेयांश, बच्चों की उम्र आठ और पांच साल है. ज्योति ने चौथे प्रयास में सबसे कठिन शारीरिक और मनौवैज्ञानिक परीक्षाओं में से एक एसएसबी पास कर अपने ससुरालवालों की परंपरा को जारी रखा है, जो तीन पीढ़ियों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वीर भूमि उत्तराखंड की कई वीरांगनाओं ने पहले ही ऐसे कई प्रेरणादायक कदम उठाये हैं. इससे पहले शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया भी पति की शहादत के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं.
आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे दीपक