दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचते ही लगे भारत माता की जय के नारे, लोगों ने की पुष्प वर्षा - नवादा के शहीद चंदन कुमार

Martyr Chandan Kumar Of Nawada: जम्मू क्षेत्र के पुंछ में सेना पर हुए आतंकी हमले में बिहार के नवादा के चंदन कुमार शहीद हो गए थे. सोमवार को शहीद चंदन का पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट लाया गया. उनका पार्थिव शरीर ज्योंही नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र पहुंचा तो नवादा वासियों का हुजूम उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा कर नम आंखों से विदाई दी. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में शहीद चंदन को पुष्प वर्षा से दी गई विदाई
नवादा में शहीद चंदन को पुष्प वर्षा से दी गई विदाई

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 5:49 PM IST

नवादा में शहीद चंदन पर हुई फूलों की बारिश, लगे भारत माता की जय के नारे

नवादा:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले मेंनवादा का लाल चंदन कुमारशहीद हो गए थे. सोमवार को उनका पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से नवादा के लिए भेजा गया. शहीद हुए आर्मी जवान चंदन कुमार का पार्थिव शरीर ज्योंही गया जिले से नवादा जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र पहुंचा तो नवादा वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा. उनके वाहन को रोककर पुष्पवर्षा की गई और माल्यार्पण कर नारे लगाकर नम आंखों से विदाई दी.

नवादा में पुष्प वर्षा से दी गई विदाई: हिसुआ के तुंगी मोड़ से नवादा जिला प्रशासन ने रिसीव किया और उनके पैतृक गांव वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार में उन्हें अंतिम विदाई के लिए रवाना हुआ. इसके पूर्व हिसुआ के विश्वशांति चौक पर हजारों की संख्या में रहे लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसमें भाजपा, बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद के लोगों समेत पूरे जिले भर के लोग शामिल हुए. हिसुआ के पूर्व विधायक माननीय अनिल सिंह के अध्यक्षता में हिसुआ विश्वशांति चौक पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर शहीद चंदन को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

गया एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मानः 21 दिसंबर को चंदन के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में मिली थी, पूरे गांव में मातम पसर गया था. सोमवार को गया एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता की जय गुंजायमान हो रहा था. गया एयरपोर्ट पर सैन्य सम्मान के साथ शहीद चंदन के पार्थिव शरीर को विदाई दी गई. नवादा के पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी जाएगी.

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमलाः 21 दिसंबर को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की दो गाड़ियों पर हमला किया था. इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत नारोमुरार गांव निवासी बालेश्वर सिंह के पुत्र चंदन थे. चंदन के शहीद होने की खबर गांव में आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, लेकिन गर्व था, कि उनके लाल की देश की रक्षा के लिए शहादत हुई है.

ये भी पढ़ें

18 महीने पहले हुई थी शादी, पुंछ आतंकी हमले में चंदन कुमार शहीद, भाई ने कहा- 'रात 12 बजे फोन आया था'

पुंछ आतंकी हमले में शहीद चंदन का पार्थिव शरीर पहुंचा बिहार, परिजन बोले-'नीतीश सरकार ने एक ट्विट तक नहीं किया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details