शहडोल :भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के छोटे साले यशवर्धन सिंह ने मध्य सरकार पर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब में जीजाजी (जनरल बिपिन रावत) के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली में था, तभी उनकी निजी जमीन पर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि जिस जमीन पर सड़क का निर्माण हो रहा है, वह उनकी निजी जमीन है. इसे राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है जिसके लिए उन्हें अभी तक कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. जब मैं दिल्ली में था, तभी मुझे उस जमीन पर निर्माण किए जाने की जानकारी मिली.
शहडोल से लगे राजाबाग सोहागपुर के सामने नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. यहां सड़क से लगी भूमि अधिग्रहित की गई थी. यह जरनल बिपिन रावत के छोटे साले कुंवर यशवर्धन सिंह की भूमि है, जिसे अधिग्रहीत कर लिया गया है. यशवर्धन का आरोप है कि उन्हें अपनी निजी जमीन पर निर्माण किए जाने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि जब में दिल्ली में अपने जीजा जरनल रावत के अंतिम संस्कार में शामिल था, तभी अचानक मुझे इस बात की सूचना मिली कि वहां से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
'गलत तरीके से किया गया जमीन पर कब्जा'