दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: नशीला पदार्थ सुंघाकर विवाहिता से दुष्कर्म, मामला दर्ज - तेलंगाना में नशीला पदार्थ सूंघाकर विवाहिता से दुष्कर्म

तेलंगाना के शमशाबाद में विवाहित महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rape of a married woman
विवाहिता से दुष्कर्म

By

Published : Jul 25, 2022, 7:11 PM IST

हैदराबाद: एक विवाहित महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि पति की मौत के बाद शमशाबाद में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिला के साथ उक्त घटना हुई. इतना ही नहीं आरोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद अपने मोबाइल फोन पर उसकी तस्वीरें खींच ली थीं. आरोपी तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था.

आरजीआईए पुलिस के अनुसार, आरोपी मुदावत चंदूलाल (40) शमशाबाद उपकेंद्र में बतौर परिचालक कार्यरत है. आरोपी की पीड़िता पर काफी दिनों से निगाह थी और उस महिला को परेशान कर रहा था. घटना के समय आरोपी रूमाल में दवा डालकर पीड़िता के घर पहुंचा. वहीं पीड़िता के द्वारा दरवाजा खोले जाने पर उसके नाक पर रूमाल रख दिया, इससे महिला बेहोश हो गई.

इस पर आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उसकी तस्वीरें खींच लीं और फरार हो गया. घटना से परेशान महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - बंगाल में हैवानियत : सात साल की बच्ची के यौन शोषण में पिता-चाचा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details