दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 26, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 10:40 PM IST

ETV Bharat / bharat

ऑनलाइन पूरी हुईं शादी की रस्में, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर होंगे सात फेरे

24 अप्रैल को लखनऊ से अल्मोड़ा बारात आनी थी. उससे पहले दूल्हा समेत परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद 450 किमी दूर उमेश और मंजू की ऑनलाइन शादी हुई.

shadi
shadi

अल्मोड़ा :कोरोना काल में हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में ही नहीं, बल्कि कई रीति-रिवाजों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कुछ अल्मोड़ा के जैंती में भी देखने को मिला. विवाह से ठीक पहले दूल्हा कोरोना पॉजिटिव हो गया. इसके बाद शादी की पूरी रस्में ऑनलाइन कराई गईं. हालांकि, फेरे दूल्हे के नेगेटिव आने के बाद लेने का फैसला लिया गया.

जैंती तहसील के ल्वाली गांव के स्व. नारायण सिंह धौनी का परिवार लखनऊ के गोमती नगर में रहता है. उनके बेटे उमेश सिंह धौनी की शादी जैंती तहसील के कांडे गांव निवासी रमेश सिंह कन्याल की बेटी मंजू कन्याल से होनी थी. दोनों तरफ गणेश पूजा हो गई थी.

ऑनलाइन पूरी की गईं शादी की रस्में.

दूल्हा समेत पूरा परिवार क्वारंटाइन

24 अप्रैल को लखनऊ से बारात कांडे गांव आनी थी. दूल्हा उमेश सिंह धौनी समेत उसके परिवार ने विवाह से पहले कोरोना जांच कराई. तीन दिन बाद रिपोर्ट आई, तो दूल्हा समेत अन्य परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले. दूल्हे का पूरा परिवार क्वारंटाइन हो गया.

जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट आने से पहले ही 23 अप्रैल को वर और वधू पक्ष ने गणेश पूजा संपन्न करा ली थी. हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक गणेश पूजा के बाद विवाह को रोकना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में दोनों पक्षों ने धर्माचार्यों की सलाह पर ऑनलाइन शादी की.

नेगेटिव रिपोर्ट के बाद होंगे फेरे

लखनऊ के दूल्हा उमेश और 450 किमी दूर जैंती तहसील के कांडे गांव की दुल्हन मंजू की ऑनलाइन शादी की रस्म हुई. दुल्हन ने बताया कि 24 अप्रैल को रात करीब 8 बजे से शादी की रस्में शुरू हुईं. रस्में रात 11 बजे तक चलीं. इस दौरान दुल्हन की बहन ने दुल्हन की मांग भरी. दुल्हन को मंगलसूत्र भी पहनाया. जबकि फेरे दूल्हे की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद लेने का फैसला लिया गया.

Last Updated : Apr 26, 2021, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details