बेलगावी: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहले से ही ताकतवर राजनीतिक दलों ने अपने घोषणापत्र जारी कर सबको चौंका दिया है. इस बीच बेलगावी जिले के दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने नए तरीके से अपना घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया है.
अरबवी निर्वाचन क्षेत्र (Arabavi Constituency) से निर्दलीय उम्मीदवार गुरुपुत्र केम्पन्ना कुल्लुर (Guruputra Kempanna Kullur) और गोकक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार पुंडलिका कुल्लुर (Pundaleeka Kullur) ने एक विशेष घोषणापत्र जारी किया. प्रत्याशियों ने घोषणापत्र में एलान किया है कि वे युवकों की शादी कराएंगे. गुरुपुत्र कुल्लूर और पुंडलिका कुल्लुर दो भाई हैं, जो अराभवी और गोकक से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में अविवाहित युवकों की शादी कराने के वादे ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. इस महीने की 10 मई को मतदान होगा और राज्य में सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 13 मई को होगा.
घोषणापत्र में क्या? :निर्दलीय उम्मीदवारों के विशेष घोषणापत्र में वर-वधू विवाह भाग्य योजना 2023 की 100% गारंटी है. इसके साथ ही श्री शक्ति स्वयं सहायता संघों के ऋणों की पूर्ण माफी. हर खाते में 31,600 रुपये जमा करना. किसानों के लिए नि:शुल्क बोरवेल, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार, बेघरों के लिए 3 लाख से 5 लाख रुपए के मकान की स्वीकृति, बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए सरकार की ओर से 5 लाख से 10 लाख तक का अनुदानित ऋण सहित अन्य आश्वासन दिए गए हैं. कुल मिलाकर इस घोषणापत्र की सबसे ज्यादा चर्चा वर-वधू विवाह भाग्य योजना 2023 के लिए हो रही है.
पढ़ें- Karnataka Assembly Election: राज्य के सबसे बड़े जिले बेलगावी में 6 महिला उम्मीदवार आजमा रही हैं अपनी किस्मत