दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तीन फीट के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल, हापुड़ के बनेंगे जमाई राजा - hapurs three feet man azim mansoori marriage fixed

शादी के लिए मिन्नतें करने वाले उत्तर प्रदेश के अजीम मंसूरी की दुआ कबूल होती नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ की लड़की अजीम की दुल्हनिया बनने जा रही है.

अजीम मंसूरी
अजीम मंसूरी

By

Published : Apr 2, 2021, 6:04 PM IST

लखनऊ : शादी के लिए कभी महिला थाने के चक्कर काटने वाले तो कभी रो-रोकर परिजनों को कोसने वाले अजीम मंसूरी के दिन अब बदल गए हैं.

सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद उनकी शादी के लिए रिश्ते आने तो शुरू हो ही गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी शादी तय हो गई है. अजीम की 'सपनों की रानी' यूपी के ही हापुड़ जिले के एक गांव की बताई जा रही है. परिवार के लोग हापुड़ पहुंचकर रिश्ता पक्का करने का दावा भी कर रहे हैं.

जानिए अजीम मंसूरी ने क्या कहा

पांच साल से शादी के लिए थे परेशान
यूपी के शामली निवासी 26 वर्षीय अजीम मंसूरी लगभग पिछले पांच वर्षों से शादी के लिए परेशान थे. उनकी लंबाई सिर्फ तीन फीट दो इंच होने के कारण रिश्ते नहीं आ रहे थे. इसके चलते वे कभी अपने परिजनों को कोसते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देते थे, तो कभी नेताओं, अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस थाने के चक्कर भी लगाते नजर आते थे. लेकिन अब अल्लाह ने मंसूरी की दुआ कबूल कर ली है.

सोशल मीडिया के स्टार बनने के बाद पहले तो उनके लिए रिश्ते आने शुरू हो गए थे. अब परिवार के लोगों ने हापुड़ की एक लड़की से अजीम का निकाह भी पक्का कर दिया है.

ये भी पढ़ें-3 फुट के अजीम को सलमान खान ने किया कॉल और रिश्ते भी आने लगे

रिश्ता पक्का, पर सब्र की बेड़ियों में जकड़े अजीम
अजीम मंसूरी के चाचा निसार अहमद ने बताया कि हापुड़ के एक गांव से अजीम का रिश्ता आया था. उन्होंने बताया कि लड़की भी लगभग अजीम के बराबर की ही है. परिवार ने अजीम मंसूरी के लिए वहां लड़की पसंद कर ली है और रिश्ता तय कर दिया है. लड़की की पढ़ाई पूरी होने के बाद निकाह करा दिया जाएगा, जिसमें अभी साल डेढ़ साल का वक्त लगने वाला है.

अजीम मंसूरी ने बताया कि लड़की को मैंने भी देखा है. लड़की मुझे पसंद है और सगाई भी हो गई है. लड़की पढ़ाई करती है और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है. अजीम ने बताया कि उन्हें निकाह होने तक सब्र रखने और कामकाज पर ध्यान देने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-थाने में शादी की गुहार लगाने वाले अजीम को सलमान और बॉबी ने किया फोन, मिला शादी का प्रस्ताव

हनीमून कैंसल, पहले उमरा और हज
शादी से पहले ही अजीम मंसूरी अपनी होने वाली पत्नी का प्यार का नाम अहलिया रख चुके हैं. अजीम ने बताया कि निकाह के बाद हिल स्टेशन पर जाने का प्लान अभी कैंसल हो गया है. सबसे पहले वे अपनी पत्नी (अहलिया) का पासपोर्ट बनवाएंगे. उसके बाद अल्लाह का कर्ज उतारने के लिए पत्नी को उमरा और हज पर लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details