बरेली :सात समंदर पार कर आई प्रेमिका को दुल्हन बनाने के बाद अब उनकी शादी पर कानूनी मुहर नहीं लग पा रही है. ये वाकया उत्तर प्रदेश के बरेली की है. गौरव गुप्ता की प्रेमिका मारिया फिलीपींस से उनके प्यार में सात समुंदर पार करके बरेली चली आईं और दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली.
हालांकि अब यह दंपति अपनी शादी पर कानूनी मुहर दिलाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. लेकिन, उनकी शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. पत्नी मारिया का वीजा भी 16 सितंबर को खत्म हो रहा है, ऐसे में अगर शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो मारिया को फिर से फिलीपींस वापस जाना पड़ेगा.
पहले भी बिना रजिस्ट्रेशन लौटना पड़ा
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले गौरव गुप्ता एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर जॉब करते हैं. अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में उनका फिलीपींस जाना हुआ, जहां उनकी मुलाकात फिलीपींस की रहने वाली मारिया से हुई.
कुछ दिन बाद मारिया भी अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में भारत आईं और फिर यहां मारिया की मुलाकात दोबारा गौरव गुप्ता से हुई. दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोबारा मारिया अपने प्रेमी गौरव गुप्ता से शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली आ पहुंची.
जहां गौरव गुप्ता और मारिया ने दोनों परिवारों की मर्जी से 24 नवंबर 2019 को बरेली के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और सामाजिक रुप से दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे. मारिया के वीजा की अवधि कम होने की वजह से शादी का रजिस्ट्रेशन कराए बिना ही पति गौरव को छोड़कर अपने देश फिलीपींस लौटना पड़ा.