रंगारेड्डी:तेलंगाना में जन्मदिन के नाम पर 12 साल की लड़की से 35 साल के युवक की शादी का मामला सामने आया है. युगल एलम्मा और गोपाल खानाबदोश जीवन यापन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उनकी एक 12 साल की बच्ची है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक 35 वर्षीय व्यक्ति से की है, जो कि फारूक नगर के वेलिजारला गांव का निवासी है.
Telangana: जन्मदिन के नाम पर 12 साल की लड़की से 35 साल के युवक की शादी - तेलंगाना क्राइम न्यूज
तेलंगाना राज्य में रंगारेड्डी जिले के केशमपेट मंडल के पापीरेड्डी गुडा गांव में बाल विवाह हुआ है. दरअसल यहां जन्मदिन समारोह के नाम पर माता-पिता ने ही अपनी 12 साल की बच्ची की शादी 35 साल के युवक से कर दी.
उसके माता-पिता ने यह कहते हुए शादी की है कि यह जन्मदिन का उत्सव है. घटना का पता तब चला जब लड़की ने शादी नहीं करना चाहा तो उसने गांव वालों और आईसीडीएस स्टाफ को इसकी जानकारी दी. माता-पिता आए और रिश्तेदारों से बहस की. जहां लड़की रिश्तेदार के घर भाग गई थी. मारपीट के कारण किशोरी अपने माता-पिता के साथ चली गई. मामले की जानकारी होने पर आईसीडीएस के एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बच्ची को छुड़ाकर राजकीय गृह भेज दिया है. केशमपेट पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Telangana: बच्ची की मौत, मंदिर प्रबंधन की लापरवाही से शव को कूड़ेदान में डाला