दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन सेंटर पहुंचे लाेगाें से कहा- 'यहां शादी समारोह चल रहा है'

कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहे महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां दूसरे डाेज के लिए लाेगाें काे जिस सेंटर के बारे में बताया गया, वहां पहुंचने पर पता चला कि वहां शादी समाराेह चल रहा है. लाेगाें ने इस पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग है.

वैक्सीन सेंटर
वैक्सीन सेंटर

By

Published : May 15, 2021, 1:36 PM IST

मुंबई :देश में कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह से महाराष्ट्र जूझ रहा है. एक तरफ सरकार लाेगाें काे वैक्सीन लेने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है. इसके लिए मुंबई के सभी वार्डों में वैक्सीन सेंटर खोले गए हैं. वहीं दूसरे तरफ वैक्सीन सेंटर में शादी समाराेह का आयाेजन चल रहा है.

वैक्सीन सेंटर में चल रहा है शादी समारोह

जानकारी के मुताबिक, कांदिवली लोखंडवाला स्थित वार्ड 27 में भाजपा नगरसेविका सुरेखा पाटील के नेतृत्व में अलिका नगर हॉल में 12 मई को एक वैक्सीन सेंटर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. सेंटर खुलने के बाद लोगाें ने अपने मोबाइल एप अरोग्यसेतु द्वारा वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाना शुरू कर दिया.

ऐसे दर्जनों लोगों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के दौरान लोखंडवाला स्थित अलिका नगर वैक्सीन सेंटर का स्लॉट दोपहर दो बजे का मिला, लेकिन हैरत की बात है कि जब लोग अलिका नगर वैक्सीन सेंटर पर पहुंचे तो वहां शादी समारोह चल रहा था. यह नजारा देखकर लोग हैरान-परेशान होने लगे. लाेगाें ने इस हरकत पर राेष जताया और कार्रवाई की मांग की. वैक्सीन सेंटर की तरफ से बताया कि आज यहां शादी समाराेह चल रहा है.

बैनर

दो दिन पहले ही इस हाल को वैक्सीन सेंटर का नाम दिया गया और बैनर लगाकर वैक्सीन सेंटर खोलकर रोजाना 200 वैक्सीन की दूसरी डोज देने का एलान किया था.

इसे भी पढ़ें: तूफान की चेतावनी के चलते मुंबई में दो दिन के लिए टीकाकरण स्थगित

लाेगाें ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीएमसी से इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details