दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूल्हे ने की ऐसी हरकत दुल्हन मंडप से उठकर चली गई, बाराती बने बंधक - चंदौली से बारात लौटी

चंदौली में दूल्हे की हरकत से दुल्हन नाराज हो गई. उसने शादी से इनकार कर दिया. इससे विवाह मंडप में हंगामा मच गया. यही नहीं दूल्हे और उसके पिता को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया.

चंदौली
चंदौली

By

Published : May 6, 2023, 10:08 AM IST

चंदौली:नौगढ़ क्षेत्र में गुरुवार शाम आई एक बारात में दूल्हे द्वारा सिंदूरदान करने से पहले नशे की हालत में ऐसी हरकत की गई, जिससे मामला बिगड़ गया. इससे नाराज दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद कन्या पक्ष के लोगों ने पूरी बारात को बंधक बना लिया. काफी देर तक चली गहमागहमी के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने में लाकर सुलह समझौता कराया. तब जाकर बाराती अपने घर जा सके.

दरअसल, मिर्जापुर जिले के अहिरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव से एक बारात चकरघट्टा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को आई थी. गांव के लोगों ने बारातियों का जोरदार तरीके से स्वागत और सत्कार किया. विवाह के पहले की सारी रस्में निभाईं. इस दौरान जब सिंदूर दान करने का मौका आया तो दूल्हा नशे की हालत में सिंदूर ही नहीं लगा पा रहा था. उसने लड़की की मांग भरने की जगह चेहरे पर ही सिंदूर पोत दिया. हंगामा मचा तो बहानेबाजी करके मंडप से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि बारातियों को खाना खिलाने के बाद शादी की रस्म के लिए दूल्हा और अन्य रिश्तेदार शादी मंडप में पहुंचे. कुछ देर में दुल्हन भी वहां पहुंची. कुछ रस्मों के बाद पंडित ने जब सिंदूरदान करने की रस्म बताई तो दूल्हा नशे में खुद पर काबू नहीं कर पाया और वह सिंदूर को दुल्हन के मुंह पर पोत हंगामा करने लगा. दुल्हन के रोकने पर उस पर हाथ भी चला दिया. यह सब देख जब अन्य लोग माहौल शांत करने की कोशिश में लगे थे, तभी दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन मंडप से घर के अन्दर चली गई. इस पर वहां हंगामा खड़ा हो गया. स्थिति बिगड़ते देखकर ज्यादातर बाराती भाग निकले. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को रोक लिया. खबर आई कि उन्हें बंधक भी बना लिया गया.

112 पर जानकारी मिलते ही चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर गई. दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आई. इसके बाद शुक्रवार को थाने पर लंबे समय तक पंचायत चली. विवाह के आयोजन में खर्च हुए पैसों की अदायगी करने व विवाह बंधन को कायम नहीं रखने पर दोनों पक्ष में सहमति बनी. दोनों पक्ष ने सुलह समझौता किया, तब जाकर बाराती अपने घर लौट पाए. थाना प्रभारी चकरघट्टा राजेश कुमार ने बताया कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. विवाद की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी. लेकिन, दोनों पक्ष ने आपसी बातचीत के आधार पर समझौता कर लिया.

यह भी पढ़ें:Family Court : एक्स्ट्रा मटेरियल अफेयर से टूट रहे रिश्ते, शराबी पतियों की सामने आ रही यह घिनौती करतूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details