शिमला: हिमाचल में हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज बीजेपी नहीं बदल पाई. काउंटिंग के शुरुआती दौर में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया बीजेपी पर कांग्रेस भारी पड़ गई. प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 40 बीजेपी ने 25 और निर्दलीय प्रत्याशी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, इस बार प्रदेश में 15 विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर 2000 से भी कम वोट का रहा है. इन सीटों में से कई सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. (victory in 15 assembly seats is less than 2000) (himachal assmebly election ) (Himachal Election Result 2022)
भोरंज विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: भोरंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार ने सबसे कम 60 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. सुरेश कुमार ने बीजेपी प्रत्याशी अनिल धीमान को पटखनी दी है. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार को 24779 वोट मिले हैं, जबकि अनिल धीमान को 24719 वोट मिले हैं. (HP Poll Result 2022)
श्री नैना देवी जी विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: इस साल श्री नैना देवी जी विधानसभा सीट पर पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर जीत का अंतर 171 वोट का रहा है.
बिलासपुर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: बिलासपुर सीट पर जीत का अंतर 276 वोटों का रहा है. बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक कपूर ने कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी दी है. त्रिलोक कपूर को 30988वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बंबर ठाकुर को 30712वोट मिले हैं.
शिलाई विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: इस साल शिलाई विधानसभा सीट पर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर जीत का अंतर 382 वोट का रहा है.
सुजानपुर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: इस साल सुजानपुर विधानसभा सीट पर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर जीत का अंतर 399 वोट का रहा है.
रामपुर विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: इस साल रामपुर विधानसभा सीट पर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर जीत का अंतर 567 वोट का रहा है.
द्रंग विधानसभा सीट पर जीत का अंतर: इस साल द्रंग विधानसभा सीट पर पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर जीत का अंतर 618 वोट का रहा है.