पटना : हिंदू धर्म में पवित्र माने गए मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा (Margashirsha Month Purnima) का विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा (Worship of Lord Shri Hari Vishnu) करने से पूर्व जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस बार पूर्णिमा 2 दिन यानी 18 और 19 दिसंबर को है, जिसकी वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है कि किस दिन पूजा करें, किस दिन व्रत और स्नान करें. पूर्णिमा तिथि 18 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है, जो 19 दिसंबर तक रहेगी. 19 दिसंबर को उदया तिथि में पूर्णिमा आने से इस दिन स्नान दान करना शुभ माना जा रहा है. हालांकि पूर्णिमा का चांद 18 दिसंबर की शाम को ही दिखाई देगा.
आचार्य कमल दुबे ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है. इस दिन तुलसी की जड़ की मिट्टी से पवित्र नदी सरोवर या कुंड में स्नान करना चाहिए. कहते हैं कि इस दिन किए गए दान का फल अन्य पूर्णिमा की तुलना में 32 गुना अधिक मिलता है. इसलिए इसे बत्तीसी पूर्णिमा भी कहा जाता है. मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा व कथा भी कही जाती है.
ऐसे करें पूजा
आचार्य कमल दूबे ने बताया कि मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर भगवान नारायण की पूजा का विधान है. इस दिन सुबह उठकर भगवान का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें. स्नान के बाद सफेद कपड़े पहने और फिर आचमन करें. इसके बाद 'ओम नमो भगवते वासुदेवाय' कहकर या 'ओम नमो नारायणाय' कह कर आवाहन करें. भगवान नारायण की प्रिय वस्तुएं जैसे ऋतु फल, तुलसी, दल, पंचामृत उन्हें अर्पित करें. उनसे प्रार्थना करें कि 'हे प्रभु आप हमारे द्वारा किए गए सभी गलतियों को क्षमा करें. हमें आशीर्वाद दें, जिससे कि इस संसार की सभी शुभ वस्तुओं का भोग करते हुए अंत में अपनी पूर्ण आयु जीकर मैं मोक्ष को प्राप्त होऊं.'
आज रखें व्रत