दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ठाणे जेल से रिहा हुईं मराठी अभिनेत्री केतकी चितले, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी मामला - शरद पवार न्यूज

मराठी अभिनेत्री केतकी चितले राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में बृहस्पतिवार को ठाणे जेल से रिहा हो गयी. अभिनेत्री को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था.

Marathi actress Ketaki Chitale released from Thane jail remarks against sharad pawar
ठाणे जेल से रिहा हुईं मराठी अभिनेत्री केतकी चितले, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी

By

Published : Jun 24, 2022, 8:06 AM IST

Updated : Jun 24, 2022, 11:08 AM IST

ठाणे: मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ठाणे जेल से रिहा हो गयी. ठाणे जिला की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में केतकी चितले को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में चिताले के खिलाफ 20 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री केतकी चिताले को एक महीने से अधिक समय बाद बुधवार को जमानत दे दी. जिला न्यायाधीश एच.एम. पटवर्धन ने 20 हजार रुपये की जमानत राशि पर उन्हें जमानत दी.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई ने मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड होना स्वीकार किया: पंजाब पुलिस

चिताले (29) के वकील ने कहा कि अभनेत्री ठाणे केंद्रीय कारागार में बंद थीं. ठाणे पुलिस ने फेसबुक पर एक मराठी कविता साझा करने के लिए 14 मई 2022 को चिताले को गिरफ्तार किया था, जिसमें पवार के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक बात कही गई थी. ठाणे की कलवा पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Jun 24, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details